कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो गई। पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। जवाब में मेहमानों ने दो विकेट खोकर 13 बाॅल शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ विंडीज ने पहला मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने एक ओवर में गंवाए दो विकेट

भारत की हार की बड़ी वजह टाॅप ऑर्डर का फ्लाॅप शो रहा। शिखर धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा के साथ& ओपनिंग करने आए। अभी छह ओवर ही हुए थे कि राहुल 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। राहुल को शेल्डन काॅट्रेल ने शिमरन हेटमाॅयर के हाथों कैच आउट करवाया। यही नहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रन मशीन विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। कोहली का शिकार भी काॅट्रेल ने किया। शेल्डन की गेंद पर कट लगाने के चक्कर में गेंद विराट के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्टंप में जा लगी। एक ओवर में दो झटके के बाद टीम इंडिया फिर उबर नहीं पाई।

india vs west indies 1st odi highlights: 8 विकेट से हारा भारत,ये रही टीम इंडिया की हार की वजह

रोहित का भी नहीं चला जादू

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने शुरुआत में कुछ देर क्रीज में वक्त गुजारा। मगर वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। एक ओर राहुल और विराट के जल्दी विकेठ गंवाने के बाद रोहित पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई थी। हालांकि दाएं हाथ के इस ओपनर ने 56 गेंदों में 36 रन बनाए मगर 19वें ओवर में रोहित विंडीज गेंदबाज अलजारी जोसेफ की गेंद को समझ नहीं पाए और पोलार्ड को आसान सा कैच थमा बैठे। रोहित ने अपनी इस छोटी पारी में 6 चौके लगाए।

फिनिशर की कमी खली

चेन्नई के मैदान में भारत ने विंडीज को 288 रन का लक्ष्य दिया। इस मैदान का पिछला इतिहास देखते हुए यह स्कोर आसान नहीं था। हालांकि भारत को 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर (70) और रिषभ पंत (71) ने काफी कुछ पारी को संभाला। मगर ऐन वक्त पर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत को जरूरत थी एक बेहतर फिनिशर की। हालांकि जाधव ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए मगर आखिरी ओवरों में भारत तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा।

होप-हेटमाॅयर की दोहरी शतकीय साझेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करने का एक ही तरीका होता है कि उनके सभी विकेट गिराए जाए। भारतीय गेंदबाज इसी में चूक गए। दूसरे विकेट के लिए विंडीज बल्लेबाजों ने दोहरी शतकीय साझेदारी कर भारत के मुंह से जीत छीन ली। शाई होप और शिमरन हेटमाॅयर ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। होप ने नाबाद 102 रन बनाए वहीं हेटमाॅयर ने 139 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk