कानपुर। विराट कोहली एंड टीम की बुधवार को विशाखापत्तनम में कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने जब मैदान में उतरेगी तो कप्तान कोहली की नजर सिर्फ जीत हासिल करने पर होगी। क्योंकि भारत अगर दूसरा वनडे हार गया तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में वो होगा, जो पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल टीम इंडिया घर पर पिछले चार लगातार वनडे हार चुकी है और अगर मेहमान विंडीज ने वाइजैग में भी भारत को शिकस्त दे दी तो भारत के खाते में लगातार पांच हार दर्ज हो जाएंगी। ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया को अपने घर पर ही लगातार पांच वनडे में हार का सामना करना पड़ा हो।

लगातार पांच वनडे हार का खतरा

भारत की इस हार का सिलसिला इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हुआ था। मार्च में कंगारु टीम वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रांची, मोहाली और दिल्ली में खेले गए लगातार तीन मैचों में हराया था। इसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत चेन्नई में भी हार चुका। अब भारत के खाते में कुल चार लगातार वनडे हार दर्ज हैं। ऐसे में वाइजैग वनडे टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है। कप्तान कोहली चाहेंगे कि वह जीत दर्ज कर हार का सिलसिला तोड़ें नहीं तो भारतीय कप्तान के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो जाएगा।

लगातार दूसरी वनडे सीरीज हार का खतरा

विशाखापत्तनम वनडे टीम इंडिया के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत को मौजूदा सीरीज में उम्मीदें बनाए रखनी हैं, तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 0-1 से पिछड़ा है। अगर दूसरा मैच भी भारत हार जाता है तो मेहमान यह सीरीज अपने नाम कर लेंगे। इसी के साथ पिछले 15 सालों में यह पहला मौका होगा जब भारत को घर पर लगातार दो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk