अमेरिकी शहर अल्बानी में एक 37 साल की  भारतीय डेंटल छात्रा रंधीर कौर सोमवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई. कहा जा रहा है कि अल्बानी शहर में 2004 के बाद हत्या का यह पहला मामला है.

 

अमेरिकी जांच अधिकारियों ने बताया कि रंधीर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन फ्रांसिस्को (यूसीएसएफ) में डेंटल की छात्रा थी. पुलिस के अनुसार रंधीर सोमवार की शाम करीब 4 बजे अपने अपार्टमेंट के फर्श पर पड़ी मिली. उनकी मौत की वजह अब तक पता नहीं चला है. इसलिए अब मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वैसे भले ही अल्बानी में ऐसा इंसीडेंट चार साल के लंबे अंतराल के बाद हुआ हो लेकिन अमेरिका में इंडियन ओरिजन के लोग काफी टाइम से टारगेट बने हुए हैं. हाल ही में भारतीयों पर अटैक और उनकी हत्या के काफी मामले सामने आए हैं.

 

पंजाब की रहने वाली रंधीर कौर यूसीएसएफ के स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री के इंटरनेशनल डेंटिस्ट प्रोग्राम की छात्रा थी. यहां हर साल विदेश में प्रशिक्षित 24 डेंटिस्ट को प्रवेश मिलता है. यूसीएसएफ अधिकारियों ने कहा, ‘हम रंधीर कौर के दुखद अंत से दुखी हैं.’

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk