कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप से भी जुड़ चुके हैं। एशिया कप में हिस्सा लेने के भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी। भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। 7 बार भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन रह चुकी है। अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे वल्र्ड कप के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हर हाल में इस खिताब को जीतना चाहेंगे।

- 30 अगस्त से टूर्नामेंट का हो रहा है आगाज

- 17 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा विजेता का फैसला

- 6 टीमें एशिया कप में ले रहीं हैं हिस्सा

- 13 मुकाबले फाइनल समेत खेले जाएंगे

- 7 बार भारतीय टीम एशिया कप का खिताब जीत चुकी है

ये टीमें हैं एशिया कप का हिस्सा

- ग्रुप ए - भारत, नेपाल, पाकिस्तान

- ग्रुप बी - अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका

ये है पूरा शेड्यूल

30 अगस्त : पाकिस्तान-नेपाल, मुल्तान

31 अगस्त : बांग्लादेश-श्रीलंका, कैंडी

2 सितंबर : पाकिस्तान-भारत, कैंडी

4 सितंबर : भारत-नेपाल, कैंडी

5 सितंबर : अफगानिस्तान-श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर : ए1-बी2, लाहौर

9 सितंबर : बी1-बी2, कोलंबो

10 सितंबर : ए1- ए2, कोलंबो

12 सितंबर : ए2-बी1, कोलंबो

14 सितंबर : ए1-बी1, कोलंबो

15 सितंबर : ए2-बी2, कोलंबो

17 सितंबर : फाइनल, कोलंबो

कहां देखें मुकाबले

अगर आप भारत, श्रीलंका या उप महाद्वीप के किसी भी जगह रहते हैं तो आप एशिया कप को स्टार स्पोट्र्स पर देख सकते हैं और सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होंगे। पाकिस्तान में पीटीवी स्पोट्र्स और टेन स्पोट्र्स पर मैच प्रसारित होंगे। वहीं बांग्लादेश में टी स्पोट्र्स और गाजी टीवी पर मैच देखे जा सकेंगे।

ऐसा है फाइनल तक का सफर

- टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है।

- ग्रुप में मौजूद हर टीम दूसरी टीमों के साथ मैच खेलेगी।

- दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।

- सुपर-4 में पहुंचने वाली हर टीम दूसरी टीमों से मैच खेलेगी।

- सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कुछ इस तरह है भारतीय टीम

1- रोहित शर्मा : 244 मैच, 9837 रन, 264 बेस्ट

2- श्रेयस अय्यर : 42 मैच, 1631 रन, 113 बेस्ट

3- विराट कोहली : 275 मैच, 12898 रन, 183 बेस्ट

4- शुभमन गिल : 27 मैच, 1437 रन, 208 बेस्ट

5- सूर्यकुमार यादव : 26 मैच, 511 रन, 64 बेस्ट

6- तिलक वर्मा : एशिया कप से वनडे में डेब्यू करेंगे।

7- केएल राहुल : 54 मैच, 1986 रन, 112 बेस्ट।

8- इशान किशन : 17 मैच, 694 रन, 210 बेस्ट

9- संजू सैमसन : 13 मैच, 390 रन, 86 बेस्ट

10- हार्दिक पांड्या : 77 मैच, 1666 रन, 73 विकेट

11- रविंद्र जडेजा : 177 मैच, 2560 रन, 194 विकेट

12- अक्षर पटेल : 52 मैच, 413 रन, 58 विकेट

13- जसप्रीत बुमराह : 72 मैच, 121 विकेट, 6-19 बेस्ट

14- शार्दूल ठाकुर : 38 मैच, 58 विकेट, 4-37 बेस्ट

15- मोहम्मद सिराज : 24 मैच, 43 विकेट, 4-32 बेस्ट

16- मोहम्मद शमी : 90 मैच, 162 विकेट, 5-69 बेस्ट

17- कुलदीप यादव : 84 मैच, 141 विकेट, 6-25 बेस्ट

18- प्रसिद्ध कृष्णा : 14 मैच, 25 विकेट, 4-12 बेस्ट

अब तक के विजेता
साल विनर रनर
1984 भारत श्रीलंका
1986 श्रीलंका पाकिस्तान
1988 भारत श्रीलंका
1991 भारत श्रीलंका
1995 भारत श्रीलंका
1997 श्रीलंका भारत
2000 पाकिस्तान श्रीलंका
2004 श्रीलंका भारत
2008 श्रीलंका भारत
2010 भारत श्रीलंका
2012 पाकिस्तान बांग्लादेश
2014 श्रीलंका पाकिस्तान
2016 भारत बांग्लादेश
2018 भारत बांग्लादेश
2022 श्रीलंका पाकिस्तान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk