कालीजोड़ो इलाके में गिराये गए वेश्यालय

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के उत्तरी क्षेत्र में रेड लाइट एरिया के कालीजोडो जिले की सैकड़ों इमारतों को ध्वस्त करने के लिए इंडोनेशियाई सरकार ने सोमवार को 5000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। इस क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने पिछले सप्ताह ही इलाके को छोड़ दिया था। वेश्यालय गिराने के अभियान में इंडोनेशियन सरकार ने अब तक 20 जिलों के वेश्यालयों को बंद कर दिया है। जबकि लगभग 100 बाकी वेश्यालयों को वर्ष 2019 तक बंद कर दिया जाएगा।

पुलिस के नियंत्रण में गिराए गए वेश्यालय

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया था। दशकों पुराने इस स्थान को विरोध प्रदर्शन और उत्खनन से बचाने के लिए सुबह पांच बजे से आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया । उत्तर जकार्ता के मेयर रुस्तम एफंदी ने इस माह से पहले कालीजोडो में रहने वाले सैकड़ों परिवारों के निष्कासन संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। इस क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग यौनकर्मी हैं। पुलिस ने कैफे और वेश्यालयों पर छापा मारा। सोमवार को पुलिस ने दर्जनों लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, ये सभी नशे की हालत में थे। अब नहर के किनारे स्थित 600 से अधिक इमारतों को शहरी हरित क्षेत्र बनाने के लिए साफ करवाया जाएगा।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk