आई नेक्स्ट ने स्कूलों में आयोजित किया पेपर बैग मेकिंग कांटेस्ट

पेपर बैग को पब्लिक में बांट बच्चों ने किया पॉलीथिन से दूरी का आह्वान

ALLAHABAD: धरती की सेहत बिगाड़ने वाली पॉलीथिन से दूरी बनाकर पेपर बैग का इस्तेमाल करने का मैसेज देने वाली एक्टिविटी पेपरगिरी का सेकंड पार्ट सैटरडे को सिटी के तीन अन्य स्कूलों में आयोजित किया गया। यहां भी बच्चों ने जोश के साथ पेपर बैग मेकिंग कांटेस्ट में हिस्सा लिया। इसके बूते इनाम जीता और फिर इसे कॉमन पब्लिक के बीच वितरित करके उनसे पॉलीथिन से दूरी बनाने का आह्वान किया।

टीचर्स ने किया सहयोग

शनिवार को एक्टिविटी श्री महाप्रभु स्कूल एण्ड कालेज शिवकुटी, बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी और ज्वाला देवी गंगापुरी बाल विद्या मंदिर परिसर में पेपर बैग मेकिंग कांटेस्ट का आयोजन किया गया। तीनों विद्यालयों में बच्चों ने खुद के बनाए पेपर बैग पर इप्रेसिव स्लोगंस भी लिखे। बच्चों ने बैग के साथ गांधीगिरी करते हुए गुलाब की कली भी भेंट की।

विजेताओं को मिला पुरस्कार

श्री महाप्रभु स्कूल एण्ड कालेज में जूनियर वर्ग में सुभी त्रिपाठी फ‌र्स्ट, हर्षिता मिश्रा सेकंड, सिद्धार्थ राय थर्ड, सीनियर वर्ग में रोहित कुमार फ‌र्स्ट, आयुशमान वर्मा सेकंड, श्याम ने थर्ड प्लेस हासिल किया। प्रिंसिपल रवीन्द्र, प्रतिभा शुक्ला, कीर्तिका चंदेल ने विजेताओं को आई नेक्स्ट की तरफ से प्राइज दिया। ज्वाला देवी गंगापुरी के शिशु वर्ग में उत्कर्ष फ‌र्स्ट, ऋषभ सेकंड, अमन थर्ड, सीनियर वर्ग में गार्गी फ‌र्स्ट, सुब्रत सेकंड, सोनम थर्ड रहीं। प्रिंसिपल सुरेश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। बीबीएस कालेज में आयुशी पाल फ‌र्स्ट, अस्तित्व यादव सेकंड, शिवांशु वर्मा थर्ड, सीनियर वर्ग में आयुशी कुशवाहा फ‌र्स्ट, शिवानी तिवारी सेकंड व अंसारी ने थर्ड पर रहीं। प्रबंधक रंजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल अलका श्रीवास्ताव, मनीषा राय व अंजु पाण्डेय मौजूद थी।