अपने तिरंगे के लिए हर भारतीय जान दे सकता है और जान ले भी सकता है पर लगता है कि ये बात चीन को समझाना जरूरी हो गया है क्योंकि वो तिरंगे का अपमान जनक इस्तेमाल बेधड़क कर रहा है.

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना रहे चीन की कंपनियां हमारे राष्ट्रीय ध्वज से भी खिलवाड़ करने लगी हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चीन में बने ऐसे जूतों की खेप पहुंची है, जिनके डिब्बों पर तिरंगा बना है. ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज का सरेआम अपमान हो रहा है.  अभी तक ऐसे मामले दूसरे देशों में सामने आए थे, जिनके खिलाफ भारत के लोगों ने आवाज भी उठाई थी. कांगड़ा के कई बाजारों में ऐसी पैकिंग के जूते कुछ दिन पहले ही पहुंचे हैं. उन्हें देखकर व्यापारी भी हैरान हैं.

इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो डिब्बे पर तिरंगे के डिजायन के माध्यम से चीनी कंपनियां भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन क्या ये मार्केटिंग स्ट्रेटजी स्वीकार की जा सकती है. प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु मिश्रा का कहना है कि अगर ऐसा हुआ है, तो यह राष्ट्र का अपमान है. इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk