सभी जगह अवेलेबल

इंडियन मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने अपना पहला एंड्रॉयड किटकैट स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इंटेक्स ने एंड्रॉयड किटकैट के साथ एक्वाi14 और एक्वाN15 दो नए माडल लांच किए हैं. ये दोनों ही फोन एक आदमी की बजट रेंज में हैं. इंटेक्स ने एक्वाi14 को जहां 7,090 रुपये के दाम पर मार्केट में उतार है वहीं एक्वाN15 को 6,090 रुपये के दाम पर लांच किया है. एक्वाi14 और एक्वाN15

इंटेक्स के सभी आउटलेट्स, रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन अवेलेबल हैं.

कौन है टार्गेट ऑडियंस

इंटेक्स के ये दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर वर्क करते हैं. इंटेक्स ने अपने पहले एंड्रॉयड किटकैट फोनों के लिए यूथ और स्टूडेंट्स को अपना टार्गेट बताया है. क्योंकि इसका दाम कम है और ये सभी लेटेस्ट फीचर्स से लैस है तो यूथ और स्टूडेंट्स का खासा ध्यान खीचेगा. वहीं फोन की लांच पर कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार कालिरोना ने कहा कि हम अपने स्मार्टफोन की एक्वा सीरीज में लेटेस्ट एंड्रॉयड किटकैट ओएस लाकर बेहद खुश है, इससे हमारे फोन की फंक्शनिंग पहले से काफी बेहतर और स्मूथ होगी. उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड किटकैट के साथ आने वाले ये इंटेक्स पहले फोन हैं और ये सभी लेटेस्ट फीचर्स और एप्स से लैस हैं. संजय ने फोन के बारे में और बताते हुए कहा कि हमने एक्वाi14 और एक्वाN15 दोनों में ही आईपीएस डिस्पले स्क्रीन का यूज किया है. इससे यूजर को अपना फेवरेट कंटेंट देखते समय स्क्रीन में अच्छी क्वालिटी मिलेगी.

सेल किए लाखों फोन

इंटेक्स ने हाल ही में इंडियन मोबाइल मार्केट में अपनी जगह बनाई है. वहीं कंपनी का दावा है कि उसने पिछले साल 11.5 मिलियन मोबाईल सेल किए हैं जिसमें 1.5 मिलियन स्मार्टफोन हैं. इंटेक्स ने अभी तक अपनी एक्वा सीरीज में 32 मिड सेगमेंट लांच किए और अगले तीन महीनों में कंपनी आठ और नए मॉडल लांच करने का प्लान कर रही है.

स्पेसिफिकेशन ऑफ Intex Aqua i14

डिजाइन: ओवल एंड स्लिम

प्रोसेसर: 1.3 GHz quad-core processor

मैमोरी: 1GB RAM, 4GB of internal memory, 32GB with microSD

ओपरिटिंग सिस्टम: Android 4.4 (KitKat) OS

डिस्पले: 5', 854 ×480 pixels, IPS display

कैमरा:  2 MP फ्रंट एंड 8 MP बैक कैमरा विद LED flash

बैटरी: 1850 mAh battery

स्पेसिफिकेशन ऑफ Intex Aqua N15

डिजाइन: ओवल एंड स्लिम

प्रोसेसर: 1.3 GHz quad-core processor

मैमोरी: 1GB RAM, 4GB of internal memory, 32GB with microSD

ओपरिटिंग सिस्टम: Android 4.4 (KitKat) OS

डिस्पले: 4', 854 ×480 pixels, IPS display

कैमरा:  2 MP फ्रंट एंड 8 MP बैक कैमरा विद LED flash

बैटरी: 1850 mAh battery

Technology News inextlive from Technology News Desk