थिउराडन थ्रीजी के पांच पाउच

मशरक थानाध्यक्ष मो. असद अली खां ने बताया कि पुलिस को मीणा देवी के घर के पास से कीटनाशक के पांच खाली पाउच मिले हैं. पाउचों पर थिउराडन थ्रीजी लिखा हुआ है. छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि ऑर्गेनो फॉस्फोरस का ही एक रूप थिउराडन थ्रीजी या मोनोक्रोटोफास है.

हादसे के बाद से ही फरार

गौरतलब है कि एफएसएल रिपोर्ट में भी मिड डे मील में मोनोक्रोटोफास जहर के मिलने की पुष्टि हुई थी. हादसे के बाद से फरार आरोपी प्रधानाध्यापिका व उसके पति अर्जुन राय का अब तक पता नहीं चल सका है. साथ ही सहायक शिक्षिका कल्पना का भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है.

विद्यालय के हैंडपंप में डाला रसायन

बिहार के सिवान जिले के दारौंदा स्थित माध्यमिक विद्यालय में लगे हैंडपंप में रविवार को मोटरसाइकिल सवार शरारती तत्वों ने रसायन डाल दिया. हालांकि एक बच्चे के देख लेने से कोई हादसा नहीं हुआ. बच्चे की सूचना पर विद्यालय के रसोइया धर्मनाथ माली ने हैंडपंप चलाया तो उसमें से निकले पानी का रंग बदला हुआ था और गंध भी आ रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी.

National News inextlive from India News Desk