7 इंच का i-pad mini ipad tablet से 23% स्लिम और वेट में 53% हल्का है.

i Pad mini

Wall Street Journal के अकार्डिंग इस टैबलेट का बैटरी बैकअप 10 घंटे का है उस केस में अगर हम टैब को काफी देर तक यूज करते हैं.

i pad mini के बेसिक वर्जन की स्टोरेज कैपेसिटी 16 बाइट्स की है. इस टैबलेट पर वाईफॉई नेटवर्क के थ्रू इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है.

ipad mini का अडवांस्ड वर्जन 64 गीगाबाइट्स स्टोरेज कैपेसिटी और रेटीना डिस्प्ले के साथ Rs 41,900 में मार्केट में अवेलेबल है. इस में वाई फाई और सेल्युलर नेटवर्क दोनों के थ्रू इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है.

एक जर्नल के अकार्डिंग, एप्पल का लेटेस्ट फोर्थ जेनेरेशन आईपैड इंडिया में फ्राइडे से मिलने लगेगा.  

फर्म ने 16 GB के वाई फाई वर्जन का प्राइस Rs 31,900 और एडवांस्ड वर्जन का Rs 51,900 रखा है.