18 साल के शुभमन गिल छाए

नई दिल्ली, (जेएनएन)। कोलकाता के ईडन गार्डंस पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता को जीत दिलाई और चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल अपनी नाबाद 57 रन की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ये उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक था। आपको बता दें कि 18 साल के शुभमन गिल को केकेआर ने इस बार नीलामी में 1.8 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल 2018 के 33वें मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को केकेआर ने 17.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

ipl 11 : धोनी से आधी उम्र का है केकेआर को जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी,नीलामी में बिका था बस इतने में

(अर्धशतक लगाने के बाद जश्न मनाते शुभमन गिल, फोटो : एपी)शुभमन गिल का अर्धशतक

कोलकाता का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा। खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे क्रिस लिन को लुंगी नजीडी ने शेन वॉटसन के हाथों कैच करवाया। लिन ने 12 रन बनाए। कोलकाता को दूसरा झटका रॉबिन उथप्पा के तौर पर लगा। वो 6 रन बनाकर आसिफ की गेंद पर ब्रावो के हाथों लपके गए। सुनील नरेन ने 20 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली और जडेजा की गेंद पर ब्रावो के हाथों लपके गए। हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह को 16 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेजोड़ पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली जबकि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर तूफानी 45 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।

ipl 11 : धोनी से आधी उम्र का है केकेआर को जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी,नीलामी में बिका था बस इतने में

(केकेआर की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल, फोटो : एपी)

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए शेन वॉटसन और फॉफ डू प्लेसिस ने अपनी टीम के लिए 5.1 ओवर में 48 रन जोड़े। खतरनाक होती इनकी जोड़ी को पीयूष चावला ने तोड़ा। डू प्लेसिस को उन्होंने 25 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शेन वॉटसन ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए लेकिन नरेन की गेंद पर अपना कैच शिवम मावी को थमा बैठे। टीम के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना का कैच मिचेल जॉनसन ने कुलदीप यादव की गेंद पर पकड़ा। रैना ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू को सुनील नरेन ने अपनी गेंद पर छका दिया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रायडू ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। रवींद्र जडेजा पीयूष चावला की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से पीयूष चावला और सुनील नरेन ने दो-दो जबकि कुलदीप यादव ने  एक विकेट लिए।

ipl 11 : धोनी से आधी उम्र का है केकेआर को जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी,नीलामी में बिका था बस इतने में

(मैच खत्म होने के बाद वापस जाते केकेआर और सीएसके के खिलाड़ी, फोटो : एपी)अंक तालिका में चेन्नई नंबर दो पर

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद भी चेन्नई 12 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं केकेआर ने इस मैच को जीतकर अपने अंकों में इजाफा किया और उसके कुल 10 अंक हो गए। केकेआर अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk