कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL की सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को कभी ये दिन देखना पड़ेगा। यह किसी ने सोचा नहीं था। इस सीजन सीएसके की शुुरआत अच्छी नहीं रही। फर्स्ट हाॅफ में धोनी की टीम ने कई मैच गंवाए। नतीजा ये हुआ कि अंक तालिका में CSK का नाम नीचे की टीमों में आ रहा है। हालांकि अभी आधा सफर बाकी है और सीएसके के फैंस चाहेंगे कि धोनी जबरदस्त वापसी करे। मगर यह होगा कैसे, इसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का गणित समझना होगा।

कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK
Chennai Super Kings ने फर्स्ट हाॅफ में सात मैच खेले थे जिसमें पांच में हार और सिर्फ दो में जीत मिली थी। मंगलवार को एसआरएस के खिलाफ सीएसके ने अपना 8वां मुकाबला खेला जिसमें जीत हासिल की। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में तीन जीत हो गई और उनके 6 अंक है। अब धोनी सेना को छह मैच और खेलने हैं जिसमें कम से कम चार या पांच में टीम को जीत हासिल ही करनी होगी। अगर जीत-हार का अनुपात तीन-तीन का रहता है तो समझिए सीएसके टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अब माही को चाहिए कि आगे के छह मैचों में पांच या चार जीत तो दर्ज करें।

2010 में किया था ये करिश्मा
साल 2010 में खेले गए तीसरे आईपीएल में एक बार ऐसा हो चुका है। उस वक्त भी शुरुआती सात मैचों में CSK ने सिर्फ दो मैच जीते थे। मगर उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए टीम ने बाकी के सात मैचों में पांच अपने नाम किए और न सिर्फ प्लेऑफ का टिकट कटाया। बल्कि फाइनल में पहुंचकर खिताब भी जीता। धोनी ने पिछले मैच में इस बात का जिक्र भी किया था कि उनके दिमाग में 2010 सीजन की यादें ताजा है और आगे कुछ भी हो सकता है।

मिनी टूर्नामेंट का बनाया है प्लान
आईपीएल 13 के 29वें मैच में SRH को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि टीम टूर्नामेंट को दो हिस्सों में तोड़ने की कोशिश कर रही है और दूसरे हाफ में मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सीएसके इस समय आईपीएल 2020 में आठ मैचों में छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है। यानी कि अब सीएसके मैनेजमेंट आगे का सफर मिनी टूर्नामेंट समझकर खेल रहा है। जिसमें जीत के अलावा किसी और परिणाम से बात नहीं बनेगी।