कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के हर सीजन में एक न एक खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन जाता है। ये प्लेयर अनकैप्ड होते हैं, जिनका नाम पहले किसी ने नहीं सुना होता है मगर इस टी-20 लीग में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इसी को देखते हुए फ्रेंचाइजी इन नए चेहरों पर दांव लगाती है। इस बार शाहरुख खान से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे युवा खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च किए गए।

कृष्णप्पा गौतम
बेस प्राइस: 20 लाख रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा
स्टाइल: स्पिन ऑलराउंडर

32 वर्षीय कर्नाटक के ऑलराउंडर के गौतम आईपीएल के लिए नए नहीं है। वह कई टीमों के लिए खेले हैं, हाल ही में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे। इस बार वह सीएसके के खेमे में शामिल हुए। चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम की जादुई स्पिन और आवश्यकता पड़ने पर बड़े शॉट्स की क्षमता के चलते उन पर बोली लगाई। गौतम ने भारत के कप्तान विराट कोहली को उनके ऑफ स्पिन के साथ कई बार आउट किया है।
गौतम ने 42 फर्स्ट क्लास गेम्स में 166 विकेट के अलावा एक शतक के साथ 1045 रन बनाए हैं।

शाहरुख खान
बेस प्राइस: 20 लाख रुपये, पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा
स्टाइल: स्पिन ऑलराउंडर

तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज अपनी बड़ी क्षमता के साथ स्मार्ट फिनिशर के लिए जाने जाते हैं। 25 वर्षीय ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में अपने पक्ष में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पिछली बार नीलामी में अनसोल्ड हो गए थे लेकिन मुश्ताक अली ट्राॅफी में उनके स्पार्किंग शो ने उन्हें इस आईपीएल नीलामी में स्टार बना दिया। पांच फर्स्ट क्लास गेम्स में, उन्होंने नाबाद 92 रन बनाकर दो अर्धशतक बनाए।

मोहम्मद अजहरुद्दीन
बेस प्राइस: 20 लाख रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बेस प्राइस पर खरीदा गया।
स्टारइल: विकेटकीपर बल्लेबाज

सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में केरल के 22 वर्षीय बल्लेबाज अजहरुद्दीन भी खूब चर्चा में रहे। मुंबई के खिलाफ जब उन्होंनें 37 गेंदों में विस्फोटक शतक जड़ा तो हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। भारत के पूर्व कप्तान के नाम पर, अजहरुद्दीन का 22 फर्स्ट क्लास गेम्स में 25.91 का औसत और 24 लिस्ट ए के मैचों में 22.25 का प्रदर्शन भले खास न हो मगर आगामी आईपीएल में यह अनकैप्ड प्लेयर कमाल दिखा सकता है।

चेतन सकरिया
बेस प्राइस: 20 लाख रुपये, राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा
स्टाइल: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

22 वर्षीय सौराष्ट्र का तेज गेंदबाज भावनगर जिले में बड़ा हुआ है। उनके परिवार के पास पिछले साल तक टीवी नहीं था और उन्हें बेटा का मैच देखने के लिए पड़ोसियों के घर जाना पड़ता था। उन्होंने कूचबिहार ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी और एमआरएफ पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk