कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। तीन मैचों के बाद आज चौथा मुकाबला RR vs PBKS के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें टक्कर की हैं, ऐसे में ये भिड़ंत रोचक होने वाली है। चूंकि राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स का इस सीजन का पहला मैच है। तो दोनों अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी। दोनों फ्रैंचाइजी इस सीजन में जीत की सही शुरुआत करने की उम्मीद कर रही होंगी।

आमने-सामने
राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स की तुलना में रिकाॅर्ड बेहतर है। राजस्थान की टीम जहां 12 बार जीती है वहीं पंजाब किंग्स को 9 बार जीत नसीब हुई। ऐसे में पंजाब के खिलाड़ी जीत के इस अंतर को और कम करने की चाह से मैदान में उतरेंगे। इन दोनों टीमों ने 2019 में एक-दूसरे के खिलाफ शुरुआती गेम खेला, जब पंजाब इतिहास में पहली बार सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। इस बार मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। ऐसे में कौन जीतेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

कौन खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध
इंग्लैंड में मार्च के अंतिम सप्ताह में उंगली की सर्जरी के बाद जोफ्रा आर्चर पहले चार आईपीएल मैचों में चूक जाएंगे। वह कोहनी की समस्या से भी परेशान है। उनकी अनुपस्थिति में, मुस्तफिज़ुर या टाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। यह संभावना है कि उनके पास डेविड मिलर भी नहीं होंगे, जो अभी भी क्वारंटीन में रहे हैं और मंजूरी मिलने से पहले उन्हें कुछ चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना होगा। किंग्स के पास हर कोई फिट है और चयन के लिए उपलब्ध है।

रिकाॅर्ड किसके पक्ष में
पंजाब ने भारत के खिलाफ राजस्थान में खेले गए आखिरी दो मैचों में जीत हासिल की है। पंजाब ने अपने पिछले चार सीजंस में से तीन में अपना शुरुआती मैच जीता है, जिसमें सुपर ओवर में पिछले साल एकमात्र नुकसान हुआ था। केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए 2000 आईपीएल रन बनाने से सिर्फ 78 रन दूर हैं।