कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। SRH के युवा और उभरते गेंदबाज उमरान मलिक ने 153 KMPH की गति से टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंककर नया रिकाॅर्ड बना दिया। उमरान ने आरसीबी के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 21 वर्षीय गेंदबाज को एसआरएच टीम में हाल ही में टी नटराजन के प्रतिस्थापन के रूप में शामिल किया गया था जो कोविड -19 से संक्रमित थे। दो दिन पहले अपने आईपीएल डेब्यू पर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज ने 151.03 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई, जो कि मौजूदा आईपीएल 2021 में किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी।

लॉकी फर्ग्यूसन का रिकाॅर्ड तोड़ा
दो दिन पहले मलिक तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के स्थान पर SRH प्लेइंग इलेवन में आए और उन्होंने दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया। केकेआर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 की अब तक की सबसे तेज गेंद 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है। इस बीच, मोहम्मद सिराज 145.97 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ आईपीएल में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज थे। मगर उमरान ने आरसीबी के खिलाफ 153 का आंकड़ा छूकर सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं उमरान
उमरान, जो एक नेट गेंदबाज के रूप में हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए एक टी20 और लिस्ट ए मैच खेला है और कुल चार विकेट लिए हैं। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को काफी खास गेंदबाज बताया। यही नहीं बुधवार को आरसीबी के खिलाफ उमरान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। विराट की टीम आखिर में यह मैच 4 रन से हार गई। हार के बावजूद कोहली ने उमरान को टी-शर्ट साइन करके खास तोहफा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk