मुंबई (पीटीआई)। दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आ गया है, जिससे फ्रेंचाइजी को बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अगले आईपीएल मैच के लिए पुणे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी। खबर है कि एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में कुछ लक्षण दिखे और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया।

सभी खिलाड़ियों को किया गया क्वारंटीन
बीसीसीआई के एक सूत्र ने सोमवार को पीटीआई को बताया, “डीसी को आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन पूरी टीम के सदस्यों को अपने-अपने कमरों में क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि क्या शिविर में प्रकोप है या यह पैट्रिक जैसा एक अलग मामला है।' बताया जा रहा कि सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं लेकिन आरटी-पीसीआर परिणामों का इंतजार है।

बिना टेस्ट के बाहर नहीं आएगें प्लेयर्स
सूत्र ने कहा, "सभी टीमें पुणे के कॉनराड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है। उन्हें यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। जाहिर है कि जिनके परिणाम नकारात्मक होंगे वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे।" आईपीएल बायो-बबल के बाहर COVID के मामले बढ़ने के साथ, संरक्षित वातावरण के अंदर वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। बता दें पिछले सीजन में सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा होने से पहले टूर्नामेंट को दूसरी लहर के कारण बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk