कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी है। ऐसे में सबकी नजर आज शाम 7.30 बजे होने वाले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राईडर्स के मैच पर रहेंगी। दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेलने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेगीं। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता जहां एक तरफ अपनी जीत के सफर को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल

कोलकाता नाइट राईडर्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स/मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

दोनों ही टीमों के कुछ रोचक तथ्य

पावरप्ले में उमेश यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उमेश से पहले ट्रेंट बोल्ट (27) और दीपक चाहर (42) ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 2020 से डु प्लेसिस ने आईपीएल में 1170 रन बनाए हैं। 2019 से रसेल ने 75 छक्के जड़े हैं, रसेल से पहले केएल राहुल ने (78) सबसे ज्यादा छक्के जड़े है। अंजिक्य रहाणे आईपीएल में 4000 रन पूरा करने में महज 15 रन दूर है और आज अगर रहाणे 4000 का आकंड़ा पूरा कर लेते है तो वो ऐसा करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।