कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच बढ़ता जा रहा है। यह रोमांच और ज्यादा बढ़ेगा जब आज शाम 7.30 बजे सनराइडर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स एक दूसरे के खिलाफ एमसीए स्टेडियम, पुणे में उतरेगीं। दोनों ही टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब चुकी है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में यह खिताब अपने किया था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में यह खिताब अपने किया था।

राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम/नेथन कुल्टर-नाइल, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन

राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मारक्रम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

दोनों ही टीमों के कुछ रोचक तथ्य

इस बार 2017 के बाद पहली बार सनराइजर्स राशिद खान के बिना उतरेगी। दोनों ही टीमें 2021 में नॉकआउट चरण में नहीं जा पाई थी। इस बार दोनों ही टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी।