कोलकाता (पीटीआई)। स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे आईपीएल में खेलने वाले सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। तांबे जब आईपीएल 2020 में मैदान में उतरेंगे तो वह यह टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के प्लेयर बन जाएंगे। तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है। कलाई के इस जादूगर ने 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले सीजंस में तांबे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के लिए खेल चुके हैं।


18 साल के बेटे के पिता हैं तांबे
प्रवीण तांबे की उम्र भले 48 साल हो मगर वह खुद को 20 से ज्यादा बड़ा नहीं मानते। आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद तांबे कहते हैं कि वह अपनी नई टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने सभी अनुभव और ऊर्जा लाने की कोशिश करेंगे। प्रीमियर लीग। तांबे ने मुंबई से पीटीआई को बताया, 'मैं अभी भी एक मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं एक 20 साल का युवा हूं।' 18 साल के एक बेटे के पिता तांबे कहते हैं, 'मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लाऊंगा। मुझे पता है कि मैं उसे ला सकता हूं, भले ही मैं उनके साथ पहले कभी नहीं खेला।'
18 साल के बेटे के पिता को केकेआर ने खरीदा 20 लाख में,खेलेगा आईपीएल
ज्यादा उम्र से नहीं पड़ता कोई फर्क
बढ़ती उम्र को लेकर तांबे कहते हैं, 'लोग बहुत सी बातें कहते हैं, लेकिन मैं अपना काम करता रहता हूं और बहुत अधिक मेहनत करता हूं। मुझे क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी में जो भी भूमिका दी गई है, उसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा। मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं, यदि ऐसा होता तो मैं इतना लंबा नहीं खेल पाता। मैं वास्तव में उनके लिए खेलने के लिए उत्साहित हूं।' तांबे ने आगे कहा, 'मेरे परिवार ने इन सभी वर्षों में मेरा समर्थन किया है। वे मुझे प्रेरणा देते रहते हैं। केकेआर ने मुझे खरीदने के लिए मुझमें कुछ देखा होगा। मैं केकेआर टीम प्रबंधन का आभारी हूं। मैं उन्हें वापस देना चाहता हूं। यदि आपको समर्थन मिला है, तो आप एक लंबा रास्ता तय कर सकता है।'
18 साल के बेटे के पिता को केकेआर ने खरीदा 20 लाख में,खेलेगा आईपीएल
बेटा है इंजीनियर
प्रवीण तांबे भले ही उम्र के इस पड़ाव पर आकर क्रिकेट खेल रहे, मगर उनके बेटे को क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। बेटे के बारे में बात करते हुए तांबे ने कहा, 'मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था। उसने इंजीनियरिंग को अपना पेशा चुना है।' हालांकि तांबे कहते हैं, 'मैं कभी भी कुछ भी हासिल करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलता था। मुझे यह खेल बहुत पसंद है और इसने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk