नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने कथित तौर पर नीलामी में कुछ भारी खरीद से नाखुश होने के बाद सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
कैटिच, जिन्हें वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमंग बदानी के साथ टॉम मूडी और मुत्ता मुरलीधरन के नेतृत्व वाले SRH कोचिंग ग्रुप में शामिल किया गया था, उन्होंने नीलामी के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया। काव्या मारन की अध्यक्षता वाले SRH प्रबंधन ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है कि क्या कैटिच का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या क्या उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाएगा।

औसत खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा किया खर्च
'द ऑस्ट्रेलियन' ने बताया कि कैटिच का इस्तीफा मुख्य रूप से इस वजह से था कि दो दिवसीय नीलामी में चर्चा की गई पूर्व-नीलामी रणनीति का पालन नहीं किया गया था। बता दें एसआरएच ने नीलामी में निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये), वाशिंगटन सुंदर ( 8.75 करोड़) और राहुल त्रिपाठी (8.50 करोड़) को मोटी रकम में खरीदा। SRH की कुछ बड़ी खरीदारियां चौंकाने वाली रही हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के 6.75 करोड़ रुपये के सौदे ने भी सबको हैरान कर दिया था। अभिषेक को आईपीएल के इस सीजन के लिए संभावित सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।

रिटेंशन ने भी चौंकाया था
21 वर्षीय ने लीग में अपने चार सत्रों में कुछ भी नहीं किया है, ऐसे में उन पर मोटी बोली लगाना हैरान करने वाला था। वहीं निकालेस पूरन की बोली पर हैरान थे क्योंकि उनका पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था। इससे पहले SRH के तीन रिटेंशन भी सवालों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिनर राशिद खान को रिटेन नहीं कर पाए जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रखा है जो अपनी कोहनी की इंजरी को लेकर संशय में हैं। इसके अलावा, उन्होंने अब्दुल समद को उनकी बड़ी हिटिंग के लिए 4 करोड़ रुपये में रखा, जो काफी हैरान करने वाले फैसले हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk