अपना नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

आईपीएल मैचों में फ़िक्सिंग की पड़ताल करने वाली जस्टिस मुदगल समिति ने अपनी रिपोर्ट कुछ हफ़्तों पहले ही सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है.

क्या आईपीएस अधिकारी संपत कुमार को जस्टिस मुदगल समिति के समक्ष बयान देने की वजह से निलंबित किया गया है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस सवाल का जबाव 'ना' में दिया.

संपत कुमार त्रिची में पुलिस अधीक्षक (रेलमार्ग) के पद पर तैनात थे.

आईपीएस अधिकारी संपत कुमार आईपीएल मैचों में सट्टेबाज़ी की जांच में शामिल थे और उस वक़्त विवादों में आ गए थे जब हिरासत में लिए गए एक सटोरिये ने उनके ही ख़िलाफ़ कुछ आरोप लगा दिए थे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk