ऐसा है ईरान का वीडियो
जारी किया गया वीडियो कुल 43 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्टेटमेंट से की जाती है। इस स्टेटमेंट में ओबामा ईरानी आर्मी को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी देते नजर आएंगे। इसके साथ ही ओबामा कह रहे हैं कि ईरान को न्यूक्लियर वेपंस बनाने से रोकने के लिए वे मिलिट्री ऑपरेशन को बाकायदा चलाने की ताकत रखते हैं। इसके बाद वीडियो के अगले सीन में व्हाइट हाउस को दिखाया गया है। उसके बैकग्राउंड में अयातुल्लाह की आवाज सुनाई देती है। वह कह रहा है कि एक अमेरिकी लीडर ने ऐसा दावा किया है कि वह ईरान को पूरी तरह से तबाह कर सकता है। इस बारे वह ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। उसने कहा कि उनके पुरखे इस तरह की धमकियों को दुश्मनों का घमंड कहते थे।

लीडर हसन नसरल्लाह की भी तस्वीर को दिखाया
वीडियो के अगले हिस्से में एक व्यक्ति काउबॉय हैट पहनकर दो अमेरिकी लोगों के सामने बंदूक दिखाता है। इसके बाद वीडियो में ईरान की फौजी ताकत को दिखाया गया है। इसके साथ ही इसमें ईरानी वॉर शिप, यूएस नेवी के वॉर शिप को बर्बाद करते हुए भी दिखाया गया है। इसके अगले हिस्से में वीडियो में दो मिसाइल्स, हिजबुल्लाह का झंडा और इसके लीडर हसन नसरल्लाह की तस्वीर को दिखाया गया है।

इजरायल को दिया 25 साल का वक्त
इसके बैकग्राउंड में अयातुल्लाह की आवाज सुनाई देती है। वह कह रहा है कि वे न तो जंग चाहते हैं और न ही इसे शुरू करते हैं। इसके इतर उन्हें यह जानना चाहिए कि अगर ऐसा कुछ भी होता है तो कोई भी चुप नहीं बैठेगा। दूसरों पर हमला करने वाले अपराधी अमेरिका को उन्होंने करारा जवाब देने की घोषणा की है। वीडियो के एक दृश्य में अमेरिकी सैनिक झंडे में लिपटे ताबूत को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ईरान ने इजरायल को धमकी भरे लहेजे में कहा था कि अगले 25 साल में वह इजरायल को जड़ से मिटा देगा।

ISIS का ऐसा है वीडियो
ISIS के 10 मिनट के वीडियो में संगठन ने ये दावा किया है कि वो अमेरिका में पहुंच चुके हैं। अब संगठन ने अमेरिका को धमकी दी है कि एक्स्प्लोसिव्स से भरी कारें और सुसाइड बॉम्बर्स अमेरिका में तबाही मचाने को तैयार है। यह वीडियो 11 सिंतबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर जारी किया गया है। इस हमले में 3,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

आखिर में दी खुली धमकी
संगठन के इस वीडियो में जलते हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बाद ओसामा बिन लादेन का फोटो भी दिखाया जाता है। इसके अलावा एक जगह अल कायदा लीडर लादेन का स्टेटमेंट भी दिखाया जाता है। इस स्टेटमेंट में उसने कहा था कि हर मुस्लिम, अमेरिकियों, यहूदियों और ईसाइयों से नफरत करता है। इसके आगे एक और सीन में ये कहा गया कि जहां तक उन्हें याद है, उन्हें हमेशा परेशान ही किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकियों से बेहद नफरत करते हैं। बैकग्राउंड में आवाज सुनाई है कि अल्लाह के लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। इसके बाद आखिर में वीडियो में स्क्रीन पर एक वॉर्निंग मैसेज भी दिखाई देता है। इसमें कहा गया है कि वे 11 सितंबर को दोबारा दोहराएंगे। वे एक्स्प्लोसिव्स से भरी कारें और सुसाइड बॉम्बर्स अमेरिका भेजेंगे।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk