- वाराणसी और गया के लिए प्लान किया स्पेशल पैकेज

- मंदिरों के भी कराए जाएंगे दर्शन

GORAKHPUR: पित्रों को तर्पण देने में अब आईआरसीटीसी भी आपका साथ निभाएगा। इसके लिए उन्होंने स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है। जिसके तहत लोगों को वाराणसी से स्पेशल टूर पैकेज मिलेगा, जिसमें पैसेंजर्स को गया के साथ वाराणसी के फेमस स्पॉट का दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज का फायदा लेने वाले लोगों को खुद वाराणसी पहुंचना पड़ेगा। यहां से गया का टूर रवाना होगा। इस पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था के साथ ही एसी गाडि़यों से सफर और डिनर की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के जरिए की जाएगी।

यहां जाने का मिलेगा मौका

- गया में पिंडादान पूजा

- बोधगया में महाबोधि मंदिर

- बोधि वृक्ष के साथ विष्णुपाद मंदिर

- वाराणसी में प्रसिद्ध मंदिर

- गंगा स्नान

- गंगा आरती

दो व्यक्तियों के लिए - 12400 प्रति व्यक्ति

तीन व्यक्तियों के लिए - 9200 प्रति व्यक्ति

यहां बुक कर सकते हैं पैकेज - www.irctctourism.com, पर्यटन भवन गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस

फॉर इंफॉर्मेशन - गोरखपुर - 9794863603, 9794844561

पितृ पक्ष को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी ने स्पेशल टूर पैकेज प्लान किया है। वाराणसी पहुंचकर पैसेंजर्स फायदा उठा सकते हैं। टूर बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए की जा सकती है।

- अश्विनी श्रीवास्तव, सीआरएम, आईआरसीटीसी