दर्ज की गई एफआईआर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईएस झंडा फहराये जाने वाले मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच भी शुरु हो चुकी है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी भी शख्स को अरेस्ट नहीं किया है। श्रीनगर एसएसपी अमित कुमार ने बताया कि जामिया मस्जिद परिसर के अंदर आतंकी संगठन आईएस से मिलते-जुलते झंडे के फहराये जाने की पुष्टि हुई है। लेकिन अभी वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह कौन सा झंडा है।

कश्‍मीर में is झंडा फहराने वालों पर fir दर्ज,पुलिस ने शुरु की जांचजब दिखा आईएस का झंडा

कश्मीर घाटी में अज्ञात हमलावरों द्वारा अलगाववादी हुर्रियत नेता अल्ताफ अहमद शेख को मौत के घाट उतारे जाने के विरोध में शुरु हुए प्रदर्शनों में कुछ नकाबपोशों ने मध्यपूर्व एशिया के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से मिलता जुलता झंडा फहराया। घटना के चश्मदीद गवाहों के अनुसार शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नमाज पूरी होने के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में संघर्ष शुरु हो गया। इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने सड़क के बीचों बीच आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे को फहरा दिया।कुपवाड़ा में दिखा पाकिस्तानी झंडा

हुर्रियत कॉफ्रेंस के चेयरमैन सयैद अली गिलानी ने अज्ञात हमलावरों द्वारा अलगाववादी हुर्रियत नेता अल्ताफ अहमद शेख की हत्या के बाद पूरे कश्मीर में शुक्रवार की नमाज के बाद बंद प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसी प्रदर्शन में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने की घटना की भी पुष्टि हुई है। सेना के अनुसार पिछले एक साल में कम से कम पांच बार आईएस झंडे को कश्मीर में देखा गया है। इनमें से चार बार श्रीनगर और एक बार शोपियां में आईएस झंडा फहराया गया।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk