ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि घटना अनबार प्रांत की है। अभी तक यहां तकरीबन दो सौ इराकियों को बंधक बनाने की खबर सुनने में आ रही है। बताया गया है कि आतंकियों का निशाना बने शिया लड़ाके सरकार के समर्थन में ISIS के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। इन्होंने आतंकी संगठन के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया। संगठन की ओर से जारी वीडियो में शिया लड़ाकों को जंजीरों में जकड़ा हुआ दिखाया गया है।

आतंकियों ने कहा
इसके अलावा वीडियो में आतंकियों ने कहा कि बदला लेने का समय अब आ गया है। उन्होंने कहा कि वे हम पर हमला करेंगे, तो हमारे तरफ से बदले की कार्रवाई की जाएगी। वे उन्हें जरूर दंडित करेंगे, तो उन्हें भी सजा दी जाएगी। इसके अलावा इस वीडियो में न तो तिथि के बारे में और ना ही इस घटना को अंजाम देने वाली जगह के बारे में कुछ बताया गया है। फिलहाल आतंकियों के वीडियो में सरकार की ओर से समर्थित लड़ाकों की ओर से ISIS आतंकियों की हत्या करने के फुटेज को भी दिखाया गया है।

दो सौ लोगों को बनाया बंधक
उधर, एक अन्य घटना में पश्चिमी इराक के एक शहर में ISIS ने तकरीबन दो सौ लोगों को बंधक बना लिया है। जॉर्डन की सीमा के पास स्थित अनबार प्रांत के रुतबाह शहर में शनिवार को आतंकियों की ओर से एक स्थानीय नागरिक की हत्या के बाद बड़ी समस्या पैदा हो गई थी। शहर के मेयर इमाद अल-रिशावी ने खबर की पुष्टि करते हुए इनकी हत्या करने की आशंका जताई है। कुल मिलाकर इस आतंकी संगठन की क्रूरता फिर से परवान चढ़ने लगी है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk