हर कड़ी पर पैनी नजर रखे हुए

जानकारी के मुताबिक हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस के भारत की ओर बढ़ते कदम की सूचना के बाद भारत एलर्ट होता जा रहा है। इसके लिए हाल ही में गृहमंत्रालय ने आपात काल में हाईलेवल की मीटिंग भी की। देश में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने की दिशा में विचार हुआ। सूत्रों की मानें तो सरकार आतंकी संगठन आईएसआईएस और भारत के बीच जुड़ने वाली हर कड़ी पर पैनी नजर रखे हुए है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ 7 भारतीय के शामिल होने की सूचना मिली हैं। इन 7 भारतीय युवकों में 2 महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण इलाके के रहने वाले हैं। इसके अलावा 1 आस्ट्रेलियाई मूल का कश्मीरी युवक,1 तेलंगाना,1 बेंगलुरु से हैं। इतना ही नही ओमान और सिंगापुर में रहने वाले 2 भारतीय मूल के युवक भी इसमें शामिल हुए।

लड़ाकों की सेना में नहीं शामिल

हालांकि सूत्रों की माने तो इनमें से करीब 6 भारतीय युवक मारे जा चुके हैं। इस समय बस एक ही युवक वहां पर लड़ाकों की सेना में शामिल है। जो कि मुंबई का रहने वाला है। इस दौरान सबसे खास बात तो यह है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस भारतीयों को लड़ाकों की सेना में कम शामिल करता है। वह भारतीयों से आतंकियों के लिए खाना पकाने, गाड़ी चलाने, साफ सफाई का काम करने के लिए रखते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में देश में आतंकी संगठन आईएसआईएस के बढते कदम की जानकारी होते ही खुफिया एजेंसियों पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। कहा जा रहा है कि आईएसआईएस भारत में युवाओं को साइबर स्पेस के माध्यम से अपने संपर्क में लेने की कोशिश में है। उसके निशाने पर 20 साल के आस पास के युवक अधिक हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk