17 मिनट का है मैसेज
बगदादी द्वारा दिया गया यह मैसेज करीब 17 मिनट का है. इस मैसेज में बगदादी ने कहा कि, 'अल्लाह ने हमें लड़ाई का आदेश दिया. इस वजह से IS का आखिरी लड़ाका भी अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेगा. हम लडऩा बंद नहीं करेंगे क्योंकि हमने बेइज्जती सहने से इन्कार कर दिया है.' फिलहाल इस ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया पर जारी किया गया. इसमें आवाज पहले के संदेशों से मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इससे पहले जारी हुई रिकॉर्डिंग के बाद ही अल्जीरिया के आतंकियों ने फ्रांसीसी नागरिक का सिर कलम कर दिया था.

तो मौत की खबर झूठी
आपको बताते चलें कि मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिकी हवाई में बगदादी मारा गया. इसके अलावा , आतंकी संगठन IS ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि उसका चीफ बगदादी मारा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी शुक्रवार को हुये अमेरिकी हमले में घायल हो गया था. इसके बाद उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हुई थी. गौरतलब इराक और अमेरिका दोनों ने अभी तक बगदादी की मौत की पुष्टि नहीं की थी.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk