कोकाकोला का अफसर अरेस्ट

आईएस का आतंकी होने के शक में बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका-कोला की एक सहायक कंपनी के आईटी प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस और कंपनी के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि वह सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए लड़ाई लड़ने का षड्यंत्र रच रहा था.

रच रहा था हमले की साजिश

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (खुफिया शाखा) शेख नजमुल आलम ने बताया, 'दोनों को रविवार रात राजधानी ढाका में एक छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक की पहचान अमीनुल इस्लाम के रूप में हुई है. वह बहुराष्ट्रीय कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कंट्री हेड है. आरोप है कि वह आइएस के लिए क्षेत्रीय समन्वयक का काम करता है.' नाम न छापने की शर्त पर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति आईटी प्रमुख है. वह कुछ दिनों से कार्यालय में अनुपस्थिति चल रहा था.

साभार: दैनिक जागरण

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk