आज dance floor पर थे
आपने कम्प्यूटर्स पर इनकी थिरकती उंगलियों को देखा होगा. लेकिन, आज डांस फ्लोर पर थिरकते इनके कदमों को देखकर यह पक्का हो गया कि स्टूडेंट चाहे आट्र्स का हो या इंजीनियरिंग का, एंज्वाय करने का तरीका सबका एक है. फ्यूचर में मशीनें इनके इशारे पर जरूर नाचेंगी लेकिन आज तो इनके नाचने की बारी थी. और वह भी गल्र्स के इशारों पर. ये रैम्प पर उतरे तो मॉडल बन गए और माइक थामा तो सिंगर. जेके इंस्टीट्यूट में चल रहे एनुअल फंक्शन अविर्भाव 2013 का फ्राइडे को लास्ट डे है. यानि सैटरडे से फिर शुरू हो जाएगी एग्जाम की तैयारी. तो क्यों न आज जम के मस्ती हो जाए. वाय दिस कोलाबरी डी, ओप्पन गंगनम स्टाईल, बदतमीज दिल माने ना, कहां चल दी प्यार की पुंगी बजा के, मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने...भला कौन सा सांग बचा जिस पर इन इंजीनियर्स ने डांस न किया हो. 

हुए different programme
प्रोग्राम में कल्चर के डिफरेंट कलर नजर आए. स्टूडेंट्स फिल्मी और पॉप सांग्स पर तो थिरके ही, भक्ति सांग भी पेश किया. निहारिका, भावना, सुमैया और हिमानी ने गणेश वंदना पेश किया तो माहौल भक्तिमय हो गया. ऑडिटोरियम में बैठे स्टूडेंट्स ने खड़े होकर इन देवियों को प्रणाम किया. इसके बाद सोलो सांग, ग्रुप डांस, डुएट सांग, ग्रुप सांग हुए. 24 स्टूडेंट्स ने फैशन शो किया. इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स में प्रो. एनके शुक्ला, प्रो. आरआर तिवारी और प्रो. गुंजन, टीवी आर्टिस्ट रोली मृणालिनी और यूनिवर्सिटी के फाइनेंस ऑफिसर पीके सिंह मौजूद रहे. प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर अभिषेक चतुर्वेदी, रूपेश शुक्ला, विनीत मिश्रा और स्वाती गर्ग और सर्जना रहे. 
आज dance floor पर थे

आपने कम्प्यूटर्स पर इनकी थिरकती उंगलियों को देखा होगा. लेकिन, आज डांस फ्लोर पर थिरकते इनके कदमों को देखकर यह पक्का हो गया कि स्टूडेंट चाहे आट्र्स का हो या इंजीनियरिंग का, एंज्वाय करने का तरीका सबका एक है. फ्यूचर में मशीनें इनके इशारे पर जरूर नाचेंगी लेकिन आज तो इनके नाचने की बारी थी. और वह भी गल्र्स के इशारों पर. ये रैम्प पर उतरे तो मॉडल बन गए और माइक थामा तो सिंगर. जेके इंस्टीट्यूट में चल रहे एनुअल फंक्शन अविर्भाव 2013 का फ्राइडे को लास्ट डे है. यानि सैटरडे से फिर शुरू हो जाएगी एग्जाम की तैयारी. तो क्यों न आज जम के मस्ती हो जाए. वाय दिस कोलाबरी डी, ओप्पन गंगनम स्टाईल, बदतमीज दिल माने ना, कहां चल दी प्यार की पुंगी बजा के, मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने...भला कौन सा सांग बचा जिस पर इन इंजीनियर्स ने डांस न किया हो. 

हुए different programme

प्रोग्राम में कल्चर के डिफरेंट कलर नजर आए. स्टूडेंट्स फिल्मी और पॉप सांग्स पर तो थिरके ही, भक्ति सांग भी पेश किया. निहारिका, भावना, सुमैया और हिमानी ने गणेश वंदना पेश किया तो माहौल भक्तिमय हो गया. ऑडिटोरियम में बैठे स्टूडेंट्स ने खड़े होकर इन देवियों को प्रणाम किया. इसके बाद सोलो सांग, ग्रुप डांस, डुएट सांग, ग्रुप सांग हुए. 24 स्टूडेंट्स ने फैशन शो किया. इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स में प्रो. एनके शुक्ला, प्रो. आरआर तिवारी और प्रो. गुंजन, टीवी आर्टिस्ट रोली मृणालिनी और यूनिवर्सिटी के फाइनेंस ऑफिसर पीके सिंह मौजूद रहे. प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर अभिषेक चतुर्वेदी, रूपेश शुक्ला, विनीत मिश्रा और स्वाती गर्ग और सर्जना रहे.