-अंतिम दिन हवन कुंड में डाली गई आहुति, पाप कर्म, लोभ, क्रोध से मुक्त रहने की दी गई नसीहत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री दिगम्बर जैन पंचायती सभा प्रयाग के तत्वावधान में जीरो रोड स्थित जैन मंदिर में चल रहे इंद्रध्वज महामंडल विधान का मंगलवार को समापन हुआ। महामंडल विधान के अंतिम दिन विधानाचार्य डॉ। अभिषेक जैन के निर्देशन एवं जैन साध्वी विकाम्या श्री के सानिध्य में जिन अभिषेक, शांतिधारा, आरती विधिविधान से संपन्न हुई। साध्वी द्वारा उच्चारित मंत्रों पर श्रद्धालुओं द्वारा उल्लासपूर्वक हवन कुंड में धूप आदि के द्वारा पूर्णाहुति दी गई।

बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। साध्वी विकाम्या श्री ने कहा कि परमात्मा के दर्शन हम पावन होने के उद्देश्य से करते हैं। वर्तमान में मानव का मन बहुत अशांत रहता है। इसका कारण अनावश्यक परिग्रह जोड़ना है। अगर हम अपनी आत्मा का कल्याण करना चाहते हैं तो हमें हल्का होना पड़ेगा। पापकर्म, लोभ, क्रोध आदि से मुक्त होना पड़ेगा। साध्वी विगुंजन श्री ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के विशेष धार्मिक आयोजन से बच्चों में धार्मिक संस्कार पड़ते हैं। राजेश कुमार जैन ने बताया कि विश्व शांति की कामना से हवन अनुष्ठान किया गया।