बारामुला में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर किसी तरह का विराम लगता नहीं दिख रहा है. बारामुला डिस्ट्रिक्ट में सेना द्वारा चलाए गए एनकाउंटर ऑपरेशन के ठीक तीन दिन बाद दो आतंकियों ने सोमवार सुबह एक पुलिस अधिकारी को हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. अचानक हुए इस हमले में सब इंस्पेक्टर गुलाम मुस्तफा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह पट्टन से हेगम जाने वाली बस पर सवार थे और आतंकियों ने पिस्टल से मुस्तफा पर हमला बोल दिया.

निहत्थे पुलिसवालों पर चली गोलियां

दूसरा हमला कश्मीर के शॉपियां जिले में हुआ. स्थानीय पुलिस टीम के अनुसार शॉपियां जिले में पुलिस अधिकारी एक मामले की छानबीन कर रहे थे कि तभी उनका आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया. इस मुठभेड़ के वक्त छानबीन में शामिल तीनों पुलिसवाले निहत्थे थे और तीनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

मुफ्ती ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने दोहरी आतंकी घटनाओं की कड़ी भर्त्सना करते हुए बताया कि जब पूरा राज्य बसंत उत्सव मनाते हुए टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं तभी तीन बहादुर पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. यह कश्मीर की चुनौतियों का कड़वा रिमाइंडर है्.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk