गंदरबल / कश्मीर (एएनआई)।  जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोमवार को गंदरबल और कश्मीर से दो हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एएनआई को बताया कि पुलिस को पिछले हफ्ते सितंबर से इन आतंकवादियों की तलाश थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से एके 47 राइफलें और गोला-बारूद जब्त किया गया।

तीन कट्टर आतंकियों का खात्मा किया गया

हालांकि पुलिस द्वारा आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं बताई गई है।बता दें कि यह पिछले 15 दिनों में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकियों को पकड़ने का पांचवा ऑपरेशन था। 28 सितंबर को बटोट रामबन जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन कट्टर आतंकियों का खात्मा किया। ठीक अगले दिन कंगन और गंदरबल में एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जो 3 अक्टूबर तक जारी रहा।

जैश-ए-मोहम्मद के दो सदस्यों को मार दिया

इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) के दो सदस्यों को मार दिया था। वहीं 6 अक्टूबर को, एक जेइएम आतंकवादी के रूप में मोहसिन मंजूर सलहिया को अरेस्ट किया गया था। इसके अगले दिन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक और आतंकवादी ओजाइफ को खत्म कर दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk