शोपियां (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों व सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दाैरान आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।


आतंकी की पहचान की जा रही है
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकी मार दिए गए। ये आतंकी किस संगठन से जुड़ें हैं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा आगे की जानकारी का इंतजार है। इससे पहले बीते गुरुवार सुबह जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के वानिगाम पेनी क्रेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

National News inextlive from India News Desk