जम्मू में कर्फ्यू घोषित

जम्मू कश्मीर राज्य के जम्मू में सिख प्रदर्शनकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच हुई तीखी झड़प के बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिगियाना थाना क्षेत्र में सिख प्रदर्शनकारियों द्वारा एक पुलिसवाले से उसकी AK-47 छीने जाने के बाद से मामला गंभीर हो गया है। मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सतवार और मिरियान साहिब पुलिस स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी कर दिया गया है।

पुलिस ने शुरु किया अभियान

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा छीने गए हथियार को जब्त करने का अभियान शुरु कर दिया है। इसके साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ढूढ़ने के लिए भी प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।

कैसे शुरु हुआ विवाद

जम्मू में रहने वाले सिख्खों ने उग्रवादी सिख लीडर जर्नेल सिंह भिंडरावाले की होर्डिंग को उतारे जाने को लेकर प्रदर्शन शुरु किया था। इसके बाद पुलिस से हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्ञात हो कि यह मामला तब शुरु हुआ जब एक बुधवार शाम को एक सिख युवक ने एक सब-इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया। अगले दिन दोपहर तक सिख प्रदर्शनकारियों ने एक स्थान पर खड़े होकर उग्रवादी भिंडरावाले की तस्वीर वाली होर्डिंग दोबारा लगाने की मांग करना शुरु कर दिया। थोड़ी ही देर में सिख प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भारी पथराव शुरु कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवा में फायरिंग की। इसके बाद सिख प्रदर्शनकारी ने इसी क्षेत्र से गुजर रहे एक व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे जगजीत सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हिंसक प्रदर्शन में जम्मू एसएसपी उत्तम चंद गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk