जम्मू एसएसपी का ट्रांसफर

जम्मू में सिख प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच तीखी झड़प के बाद हुई पुलिस फायरिंग में एक सिख युवक की जान जाने से जम्मू एसएसपी उत्तम चंद को स्थानांतरित कर दिया है। उनकी जगह पुलिस अधिकारी विवेक गुप्ता को जम्मू के एसएसपी का पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर अश्कूर वानी को डीआईजी जम्मू रेंज के रूप में तैनात किया गया है। ज्ञात हो कि सिख उग्रवादी जर्नेलसिंह भिंडरावाले की होर्डिंग हटाए जाने के बाद पुलिस और सिख प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक प्रदर्शन की स्थिति पैदा हो गई। इस प्रदर्शन में सिख प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसाने के साथ-साथ फायरिंग भी की जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई है।

कैसे शुरु हुआ विवाद

जम्मू में रहने वाले सिख्खों ने उग्रवादी सिख लीडर जर्नेल सिंह भिंडरावाले की होर्डिंग को उतारे जाने को लेकर प्रदर्शन शुरु किया था। इसके बाद पुलिस से हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्ञात हो कि यह मामला तब शुरु हुआ जब एक बुधवार शाम को एक सिख युवक ने एक सब-इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया। अगले दिन दोपहर तक सिख प्रदर्शनकारियों ने एक स्थान पर खड़े होकर उग्रवादी भिंडरावाले की तस्वीर वाली होर्डिंग दोबारा लगाने की मांग करना शुरु कर दिया। थोड़ी ही देर में सिख प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भारी पथराव शुरु कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवा में फायरिंग की। इसके बाद सिख प्रदर्शनकारी ने इसी क्षेत्र से गुजर रहे एक व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे जगजीत सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हिंसक प्रदर्शन में जम्मू एसएसपी उत्तम चंद गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk