कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड स्टार और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने रविवार को तिरुमाला में पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। जान्हवी उन वीआईपी में शामिल थीं, जिन्होंने 'दर्शन' का लाभ उठाया। दक्षिण भारतीय लड़कियों द्वारा पारंपरिक रूप से पहनी जाने वाली साड़ी और आभूषण पहने, नकाब से ढके चेहरे वाली युवा एक्ट्रेस सभी की आँखों का आकर्षण थी। जान्हवी यहां अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी। उन्होंने बाद में रंगनायकुलु मंडप में पुजारियों से 'प्रसाद' और आशीर्वाद प्राप्त किया।

तिरुपति से खास जुड़ाव है जान्हवी का
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला मंदिर, दुनिया भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है, और इसे दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है। एक्टर्स अक्सर एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले विशेष रूप से मंदिर जाते हैं। वैसे भी जान्हवी का तिरुमाला मंदिर से खास जुड़ाव है। वह अक्सर यहां दर्शन करने आती हैं। बता दें जान्हवी की मां श्रीदेवी भी साउथ की थी, ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों को यहां की संस्कृति से काफी परिचय करवाया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk