जेसीआई की नई कमेटी ने ली शपथ
RANCHI: जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की नई कमेटी 2014-15 के सभी मेंबर्स ने संडे को शपथ ली। नई कमेटी में प्रेसिडेंट के अलावा पांच वाइस प्रेसिडेंट, एक जेनरल सेक्रेटरी और 16 नए डायरेक्टर सेलेक्ट किए गए हैं। नई कमेटी में जेसीरेट का भी गठन किया गया है। होटल लीलैक में हुए प्रोग्राम में प्रेसिडेंट अनंत जैन ने अपनी टीम के साथ शपथ ली.
ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जोर 
जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के नए प्रेसिडेंट अनंत जैन ने बताया कि नई कमेटी में हमारा सबसे अधिक जोर ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। एक साल में कई ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाईज किए जाएंगे,  जाएगा जहां जेसीआई मेम्बर के अलावे जेनरल पŽिलक को भी पर्सानलिटी डेवलपमेंट का क्लास कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस साल नई कमेटी के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं जेसीआई की नई कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट मंजीत जाजोदिया  ने बताया कि हमलोगों ने जिस गांव को गोद लिया है, वहां पर और अधिक फैसिलिटीज अवेलेबल कराई जाएंगी। साथ ही सोशल वर्क पर भी पूरा जोर दिया जाएगा.

ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जोर 

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के नए प्रेसिडेंट अनंत जैन ने बताया कि नई कमेटी में हमारा सबसे अधिक जोर ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। एक साल में कई ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाईज किए जाएंगे,  जाएगा जहां जेसीआई मेम्बर के अलावे जेनरल पŽिलक को भी पर्सानलिटी डेवलपमेंट का क्लास कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस साल नई कमेटी के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं जेसीआई की नई कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट मंजीत जाजोदिया  ने बताया कि हमलोगों ने जिस गांव को गोद लिया है, वहां पर और अधिक फैसिलिटीज अवेलेबल कराई जाएंगी। साथ ही सोशल वर्क पर भी पूरा जोर दिया जाएगा।