लोगों को हुई बड़ी असुविधा
इस क्रम में कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी गईं। पटिरयों पर बैठकर लोगों ने कीर्तन तक किया। इसके साथ ही कई शहरों में रास्ता भी जाम करने की जानकारी मिली है। ट्रेनों और वाहनों में बैठे हजारों लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्टेशनों पर भी लोग फंसे रहे। इस क्रम में लोगों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। वहीं छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी समाज के विरोध के बाद राज्य सरकार ने फिल्म एमएसजी टू के प्रदेश में प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐसा है कहना
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गुरमीत बाबा राम रहिम की फिल्म एमएसजी टू का प्रदेश में कहीं भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश के मल्टीप्लैक्स और सिनेमा हॉल के संचालकों ने भी फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया था, जिसके कारण शुक्रवार को प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ।

बोले वन मंत्री
वन मंत्री महेश गागड़ा ने फिल्म में आदिवासी समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी समाज की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा और प्रदेश में कहीं भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा। फिल्म की टिप्पणी का विरोध छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने भी किया था और फिल्म निर्माता पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण धारा के तहत कार्रवाई की अनुशंसा भी की है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk