छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : गर्वमेंट हाईस्कूलों में भी स्टूडेंट्स की 75 प्रतिशत अटेडेंस अनिवार्य कर दी गई है। ऐसा मैट्रिक व इंटर एग्जाम के रिजल्ट में सुधार को किया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर भेजा जा चुका है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा हाईस्कूलों के प्रिंसिपल को भी इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। लेटर में बताया गया है कि जिस स्टूडेंट की उपस्थित 75 प्रतिशत से कम है, उसे कदापि उत्प्रेषित न किया जाय।

सुधरेगा एजुकेशन लेवल

इसके अलावा लेटर के मुताबिक सभी हाईस्कूलों के लिए नया प्रपत्र भी भेजा गया है, जिसमें स्कूलों की वर्तमान स्थिति को फोटो सहित दर्शानें का आदेश दिया गया है। इसमें टीचर्स के नाम, इमेल व फोन नंबर भी फोटो सहित शामिल होगा। लेटर के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स का आधार पंजीयन एक सप्ताह में पूर्ण कर लेने, स्कूलों में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय अनिवार्य रूप से नियमित संचालित करने, सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने का निर्देश है। सिर्फ यही नहीं स्कूलों को अपने निर्धारित कार्य अवधि से 15 मिनट पूर्व खोलने का कहा गया है।