JAMSHEDPUR: जादूगोड़ा थाना एरिया स्थित दिगड़ी चौक के पास मंडे को ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। बाइक पर एक 9 साल की बच्ची भी जो घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक झाविमो नेता मनोज प्रताप सिंह की 9 साल की बेटी अपने पड़ोसी के साथ बाइक से राखा की ओर से आ रही थी। इस बीच ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट में दोनों को चोटें आईं। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

---------

शुरू हो गई इवैल्यूएशन की तैयारी

-18 मार्च से शुरू होगा कॉपियों का इवैल्यूएशन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित किए गए मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसर बुकलेट के इवैल्यूएशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ऑफिस की ओर से आंसर बुकलेट के इवैल्यूएशन के लिए सेंटर्स का निर्धारण कर प्रस्ताव तैयार कर जैक का भेजा गया है। मैट्रिक के लिए ब् इवैल्यूएशन सेंटर्स और इंटरमीडिएट के लिए भी इतने ही इवैल्यूएशन सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल से अनुमति मिलने के बाद इन सेंटर्स पर आंसर बुकलेट का इवैल्यूएशन शुरू कर दिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं जबकि इंटरमीडिएट की भी मुख्य विषयों की परीक्षा हो चुकी है। हालांकि अभी इंटर के आईए, आईएससी व आईकॉम छात्रों की वोकेशनल विषय की परीक्षा मंगलवार को होनी है। इसके साथ ही इंटर की परीक्षा भी समाप्त हो जाएगी। इवैल्यूएशन शुरू करने के लिए क्8 मार्च का निर्धारण किया गया है।