-मूलवासी कल्याण समाज ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल बिरसानगर में जोन नंबर 4, 6 व 8 को कनेक्ट करने वाली पुलिया पिछले एक साल से टूटी पड़ी है, लेकिन इसकी रिपेयरिंग की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में प्रॉब्लम हो रही है। ट्यूजडे को मूलवासी कल्याण समाज ने डीसी को मांगपत्र सौंपकर पुलिया कंस्ट्रक्शन की दिशा में कार्रवाई की मांग की है।

मूलवासी कल्याण समाज के सेक्रेटरी भगतु रविदास ने कहा कि वर्ष 2013 में महाअष्टमी के दिन बारिश से पुलिया ध्वस्त हो गई थी। 23 अक्टूबर 2013 को डीसी को जानकारी दी गई थी। उस वक्त उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पुलिया का कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा। क्षेत्र के एमएलए रघुवर दास ने भी पुलिया का निरीक्षण किया और पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक पुलिया का हाल जस का तस है। उन्होंने बताया कि वहां बनायी गई टेम्पररी पुलिया से गिरकर कई बच्चे घायल हो चुके हैं।