JAMSHEDPUR: सरायकेला थानांतर्गत बड़ा कांकड़ा के तालाब में डूबने से शादी में शामिल होने गए रामजनम नगर कदमा के युवक बिक्रम कुमार ठाकुर की मौत हो गयी। सूचना पाकर शुक्रवार को थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल जाकर शम बरामद किया और अस्वभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया। सरायकेला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक विक्रम कुमार ठाकुर ख्क् नवंबर को अपने पड़ोसी सुवांतो पाल के साथ अपनी बाइक से बड़ा कांकड़ा के अनिल कुमार लायक की बेटी की शादी पर आया था।

पी रखी थी शराब

सुवांतो ने बताया कि विक्रम ने अत्याधिक शराब पी रखी थी। कुछ देर उसके साथ रहने के बाद शराब पीने के लिये विक्रम सुवांतो पाल के साथ चला गया। जहां उसने जमकर शराब पी और शादी में वापस आ गया। इसके बाद वह कहीं चला गया। सुवांतों ने उसे खोजबीन की और नहीं मिलने पर वह भोजन कर वापस अपना घर गया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने तालाब पर नहाने के क्रम में तैरते हुये शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और तालाब से शव लिकाल कर अपने कब्जे में लिया। अनिल कुमार लायक के बयान पर सरायकेला पुलिस ने अस्वभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।