रजिस्ट्रेशन फॉर्म भेज दिया है

एबीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसबी तिवारी ने कहा कि इतने सारे स्टूडेंट्स का साल बर्बाद न हो इसके लिए वे कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैक के सेक्रेटरी से उनकी बात हुई और वेडनेसडे को रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर एक स्टाफ को जैक ऑफिस भेज दिया गया है। उन्होंने इस गलती के लिए जिम्मेवार कॉलेज के क्लर्क रामानंद भारती को शोकॉज जारी करने की बात कही। इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म सितंबर में ही भरा जा चुका है जबकि कॉलेज के स्टाफ रामानंद भारती की गलती की वजह से इस कॉलेज के 154 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जैक नहीं भेजा जा सका था।

मैंने जैक के ऑफिसियल्स से बात की है। उनसे रिक्वेस्ट किया है कि स्टूडेंट्स के कॅरियर की बात है इसलिए इसमें नरमी बरती जाए। जो भी स्टाफ इस गलती के लिए जिम्मेवार है मैं उसे शोकॉज जारी कर रहा हूं।

- डॉ एसबी तिवारी, प्रिंसिपल एबीएम कॉलेज

इस तरह की गलती माफी के लायक नहीं है। इतने सारे स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भेजे जाने के पीछे कॉलेज की गलती है तो प्रिंसिपल को यहां आकर माफी मांगनी होगी, उन्हें पनिश भी किया जा सकता है। गलती करने वाले स्टाफ को सस्पेंड करना होगा।

- डॉ आनंद भूषण, चेयरमैन झारखंड एकेडमिक काउंसिल

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk