-मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी पर क्षेत्र में लापरवाही बरतने का आरोप

JAMSHEDPUR : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी पर क्षेत्र में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं करने और फागगिंग में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सोमवार को डीसी डॉ अमित कुमार के कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव की ओर से मानगो एरिया में साफ-सफाई तथा फागगिंग में अनियमितता बरती जा रही है। नीरज सिंह ने बताया कि मानसून को देखते हुए वार्ड संख्या 8, 9 और क्0 के बड़े नालों की सफाई के लिए दस लाख रुपये का टेंडर पास हुआ था। लेकिन क्षेत्र में आज-तक साफ-सफाई का कोई काम शुरू नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त तीनों वार्ड का वार्षिक ठेका चुनिंदा ठेकेदारों को ही कई वर्षो से दिया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि मानगो अक्षेस के पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से ये काम किया जा रहा है। जिसका हर्जाना क्षेत्र की जनता को गंदगी भरे इलाके में रहकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए डीसी से मामले में जांच कमिटी बनाकर करने और उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग डीसी कार्यालय के समक्ष उपस्थित थे।