CHAIBASA: एसीसी प्रबंधन मजदूर और जमीन मालिकों के साथ शोषण और जुल्म करने में लगी हुई है। यह बात झारखंड जेनरल कामगार यूनियन अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कही। मुंडा ने कहा कि पूर्व में मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने उवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। रैयतों के लिए 10 हजार रुपये महीना देकर ट्रे¨नग के तौर पर काम सीखने एवं बाद में स्थायी करने की बात प्रबंधन ने कही थी लेकिन प्रबंधन अपनी बातों से मुकर गया। रैयतों को ट्रे¨नग नहीं दिलाकर उनसे नाली एवं झाडि़यां साफ कराने का काम किया जा रहा है। हमारी ओर से कई बार मांग पत्र दिया गया लेकिन कंपनी प्रबंधन हमारी मांगों पर गंभीर नहीं है। मजदूरी की समस्या को लेकर उपश्रमायुक्त जमशेदपुर के यहां गत 14 मई को वार्ता हुई जिसमें कंपनी प्रबंधन ने यूनियन से वार्ता नहीं करने की बात कही। जबकि कंपनी में सिर्फ हमारी यूनियन है। ऐसी स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल गत 11 जून से चल रही है। जॉन मिरन मुंडा ने एक आवेदन उपायुक्त को देकर मांग की कि अपने स्तर से मध्यस्थता कराएं। इसके लिए उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन 15 जून को किया जाएगा।

---------

हो भाषा छात्र मोर्चा की बैठक आज

CHAIBASA: हो भाषा छात्र मोर्चा की बैठक क्ब् जून की सुबह करीब क्0 बजे स्थानीय खूंटखटी मैदान तांबो में रखी गयी है। इसमें हो भाषा शिक्षक नियुक्ति अथवा स्थानीय और स्थायी पर विचार विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी मोर्चा के महासचिव आनंद चातार ने दी है।