-व‌र्ल्ड एड्स डे पर स्कूल-कॉलेजों में हुआ सेमिनार

JAMSHEDPUR: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्कूल-कॉलेजों में प्रभात फेरी, रैली व संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। सरकारी स्कूलों में सुबह प्रार्थना सभा के बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एड्स नियंत्रण व जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया। गोलमुरी आदर्श आरक्षी मध्य विद्यालय स्थित झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से महिला शिक्षण केंद्र, गोलमुरी से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे प्रधानाध्यापक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गोलमुरी से निकलकर सीतारामडेरा,भालूबासा,बाराद्वारी, पुराना सिविल सर्जन कार्यालय, पुराना जेल चौक, उपायुक्त कार्यालय, आमबगान होते हुए महिला समाख्या जिला कार्यालय ले आउट एरिया सीतारामडेरा पहुंचकर समाप्त हुई।

लोगों ने लगाए नारे

रैली में शामिल लोगों ने एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाकर लोगों को सजग किया। रैली में महिला समाख्या की जिला कार्यक्रम समन्वयक ग्लोरिया पूर्ति, साधनसेवी एमरेन्सिया टोप्पो व लेखापाल शिशिर कुमार श्रीवास्तव शामिल थे। वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज में एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ। एसएस रजी ने प्रोफेसरों के सवालों का जवाब दिया और बताया कि एड्स को नियंत्रित किया जा सकता है, बस इसको लेकर लोग जागरूक हो जाएं। कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने भी एड्स जानकारी ही बचाव विषयक संगोष्ठी आयोजित की। इसमें प्रो। दारा सिंह गुप्ता, सुभाष कुमार, विशाल कुमार कच्छप, उज्जवल कुमार, अभिषेक जयसवाल, महेश दास, लेखन दास आदि ने अपने-अपने विचार रखे। ग्रेजुएट कॉलेज की ओर से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को प्राचार्य डा। ऊषा शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं।