GHATSHILA: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स आग्रनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने सोमवार घाटशिला के गोपालपुर ओवरब्रीज से घाटशिला रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च निकाल कर निर्भया को श्रद्धांजलि दी हैं। एआईडीएसओ ने जल्द से जल्द निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग की। कैंडल मार्च निकाल कर छात्र-छात्राओं ने अश्लील साहित्य सिनेमा पर रोक लगाने, शराब दुकान बंद करने की मांग रखी हैं। इसके अलावा दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस के जबरन घुसने का विरोध किया गया। एआईडीएसओ छात्र नेता धनु सोरेन ने कहा निर्भया कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिया जाए। एक सभ्य समाज में निर्भया कांड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को फांसी होनी चाहिए। मौके पर एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष आशा रानी पॉल, कन्हाई बारिक, जिला सचिव विमल दास, बबली सील, श्यामल महतो, उत्तम कुमार बेरा, सुबोध महाली, किशोर पाल, काशीनाथ नायक समेत अन्य मौजूद रहे।

घाटशिला कॉलेज में दी गई श्रद्धांजलि

निर्भया कांड डे पर सोमवार घाटशिला कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य बीएन प्रसाद, इंदल पासवान, प्रो नरेश कुमार समेत कॉलेज के विद्याथियों ने निर्भया को श्रद्धांजलि दी व दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर छात्र नेता सुबोध महाली, दीपक साव, मंजीत कौर, जगदीश महाली, मंदीप सिंह, प्रकाश, बाबू राव मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे।

घाटशिला कॉलेज चुनाव में एआईएसएफ उतारेगी उम्मीदवार : शुभम

घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेड़रेशन (एआईएसएफ) उम्मीदवार देगा। एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने घाटशिला में संगठन के विस्तार को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई हैं। एआईएसएफ के अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने घाटशिला में सीपीआई नेता कान्हाई मुर्मू के साथ आगामी छात्र संघ चुनाव पर चर्चा की। एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कहा वे घाटशिला में एआईएसएफ संगठन के विस्तार को लेकर आए हैं। आने वाले समय में झारखंड के घाटशिला कॉलेज व अन्य कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव होने वाला हैं। एआईएसएफ इस बार घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी.इसको लेकर यहां संगठन का विस्तार होगा। शुभम बनर्जी ने कहा दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षक संस्थानों में पुलिस कैंपस में घुसकर छात्रों को पीटने का काम कर रही हैं,यह सरासर गलत हैं। मौके पर सीपीआई नेता कन्हाई मुर्मू, जिला सचिव विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।