छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पिछले दो वर्षो की तरह ही इस साल भी अमल संघ सांभवी वंदना दुर्गा-काली पूजा कमेटी सिदगोड़ा का पंडाल बच्चों को खूब लुभाएगा। कमेटी इस वर्ष हालिया आई फिल्म 'जंगल बुक' का प्रतिरूप पंडाल बना रही है। कमेटी के सचिव मुरली राव ने बताया कि हम पिछले तीन सालों से बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर पंडाल का निर्माण करा रहे हैं। 2014 में छोटा भीम, 2015 में खुल जा सिमसिम और इस वर्ष कार्टून कैरेक्टर मोगली पर आधारित जंगल बुक पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल में जंगल बुक के सभी पात्र दर्शाए जाएंगे।

माता जागरण का भी आयोजन

पंडाल और प्रतिमा के निर्माण में ऐसी किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो। पंडाल की ऊंचाई 65 फीट व चौड़ाई 50 फीट होगी। पंडाल का उद्घाटन षष्ठी को होगा। इस दिन माता जागरण का आयोजन होगा। इसमें कलाकार रात भर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे। पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के दीघा के कारीगरों का दल कर रहा है। पंडाल के उद्घाटन के दिन पंचमी से ही बंगाल से आई ढाकियों की टीम विसर्जन जुलूस तक लोगों का मनोरंजन करेगी। पंडाल में अष्टमी व नवमी को श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा। यह कमेटी इस वर्ष दुर्गापूजा पर चार लाख रुपये खर्च करेगी। पंडाल के इर्द-गिर्द मेला लगेगा। इसमें खान-पान सहित बच्चों के मनोरंजन की 20 दुकानें लगेंगी।