-धूमधाम से मना टाटा डीएवी का वार्षिकोत्सव

NOWAMUNDI: टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से गुरुवार को वार्षिकोत्सव दिवस समारोह को उत्कर्ष दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। उद्घाटन मुख्य अथिति प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष सीजी थॉमस ने दीप जलाकर किया। मौके पर छात्रों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य टीके मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। शिक्षक पीके पटनायक व सीएम महंतो ने संयुक्त रूप में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूल से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हें-मुन्नों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

किया नाटक का मंचन

छात्रों ने हिन्दी नाटक भगवान फिर आ रहे हैं, संस्कृत नाटक भ्रांति में मात्र अंग्रेजी ड्रामा मर्चेंट ऑ़फ वेनिसश्का मंचन किया। स्कूली छात्राओं ने नृत्य के रूप में हमारी बेटियां और वसन्तोसव विषय पर कत्थक नृत्य पेश की। मौके पर ख्य अतिथि ने वार्षिक परीक्षा के दौरान टॉपर व स्कूल द्वारा समय समय पर आयोजन किए प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इन्हें मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रयागश्री, सौमिक भट्टाचार्या, मुसर्रत जहां, अंकिता गिरी, सिकंदर बिरुवा, कुमार सत्यम, नम्रता महाकुड़, देबोप्रिया घोष, सिक्ता चौधरी, प्रणव कुमार, उत्सो बॉस, ट्वीशा, अंकिता पटनायक, कल्याणी कुमारी साहू, शुभम सान्याल, तारिणी चरण पात्रो, तान्या गुप्ता, सूर्याश्री चटर्जी, सदाम हुसैन, अजय संपुरिया व निशा सिन्हा का नाम शामिल है। वर्षभर में विभिन्न विषय को लेकर अच्छे प्रदर्शन करने वाले गौतम हाउस को विजेता व विवेकानन्द हाउस को उपविजेता पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ। एके मिश्रा ने दिया।