छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल इंग्लिश का एनुअल स्पो‌र्ट्स डे सोमवार को जेआरडी स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के चीफ रितुराज सिन्हा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने आकर्षक ड्रिल व मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। समापन समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में केएसएमएस के ट्रस्टी सुकुमारन उपस्थित थे।

पीस हाउस रनरअप

कॉम्प्टीशन का ओवर ऑल चैंपियन 156 अंक के साथ चैरिटी हाउस बना। सैकेंड रनर अप पीस हाउस को घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट का पुरस्कार चैरिटी हाउस को मिला। ग‌र्ल्स वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट क्लास 6 की कृष्णा राय बनीं। बालक में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब क्लास 12 के शुभम कुमार को मिला। इस अवसर पर एनुअल स्पोर्टस को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला, वाईस, प्रिंसिपल राजन कौर, निशि ठाकुर, स्पोर्ट टीचर दीपक जगन व अन्य टीचर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

साहस ग्रुप ओवरऑल चैंपियन

साकची स्थित केएसएमएस ¨हदी स्कूल का एनुअल स्पो‌र्ट्स डे सोमवार को जेआरडी के स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। प्रोग्राम का उद्घाटन स्कूल मैनेजमेंट समिति के प्रसिडेंट केपीजी नायर ने किया। इस दौरान स्पोर्ट प्रोग्राम को निस्वार्थ, प्रगति, साहस व तनमय हाउस में विभाजित किया गया। डिफरेंट इवेंट्स में बच्चों ने अपनी क्षमता का परिचय दिया। कॉम्प्टीशन का ओवर ऑल चैंपियन 135 अंक के साथ साहस हाउस रहा जबकि सैकेंड रनर अप तनमय हाउस को घोषित किया गया। उसे कुल 107 अंक प्राप्त हुए। ग‌र्ल्स वर्ग का सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार बसंती मुर्मू व लक्ष्मी को मिला। ब्यॉज वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट अभिषेक को घोषित किया गया। प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में केएसएमएस इंग्लिश की वाईस प्रिंसिपल राजन कौर, केएसएमएस ¨हदी के प्रिंसिपल अनु रंजन सिंह, सुदीप्त दास, शशि बाला, चित्रा चक्रवर्ती, एसएन नायक, अरविंद कुमार उपस्थित थे।